छत्तीसगढ़

आमागुड़ा चौक के शासकीय दुकानों के टीन शेड हो रही चोरी, नवनिर्मित दुकानें उपेक्षा की शिकार, फुटकर व्यापारी परेशान, नगर निगम मौन….

जगदलपुर (प्रभात क्रांति) । जगदलपुर शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए महापौर संजय पांडे लगातार कार्य कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद शहर के कई क्षेत्रों में अनियमितताएँ स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं। सबसे बड़ा उदाहरण है आमागुड़ा चौक स्थित शासकीय दुकानों की स्थिति, जहां न तो दुकानों का सही उपयोग हो पा रहा है, न सुरक्षा की व्यवस्था, और न ही फुटकर व्यापारियों की समस्या पर ध्यान दिया जा रहा है।

कांग्रेस शासनकाल में आमागुड़ा चौक के समीप फुटकर व्यापारियों जैसे – फल, चाय एवं नाश्ता विक्रेताओं को सड़क से हटाकर व्यवस्थित रूप से बसाने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा इन शासकीय दुकानों का निर्माण कराया गया था । उद्देश्य था हाईवे को अतिक्रमण मुक्त करना और फुटकर व्यापारियों को सुरक्षित स्थायी स्थान उपलब्ध कराना ।

लेकिन वर्तमान स्थिति बिल्कुल उलट है – 

महापौर संजय पांडे के कार्यकाल में नीलामी प्रक्रिया इतनी लंबी और जटिल कर दी गई है कि फुटकर व्यापारी दुकानें लेने में असमर्थ हो गए हैं । ऊपर से दुकान आवंटन की राशि इतनी अधिक तय कर दी गई है कि गरीब छोटे व्यापारी उसे भर ही नहीं सकते । जिस स्थान को इन फुटकर व्यापारियों के लिए बनाया गया था, वह आज सूना पड़ा हुआ है, और दुकानें धीरे- धीरे जंग खा रही हैं।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि खाली पड़ी दुकानों में चोरी की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। यहां टीन शेड तक चोर निकालकर ले जा रहे हैं, जिससे नगर निगम को लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है, लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा, निगरानी या मरम्मत का कोई कदम नहीं उठाया गया ।

फुटकर व्यापारियों के लिए बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए हटाया जा रहा है, जबकि इन दुकानों का निर्माण उनके लिए हुआ था, उन्हें उपलब्ध कराने में निगम पूरी तरह असफल दिख रहा है । एक ओर सड़क से हटाया जा रहा है, दूसरी ओर दुकानें मिलने की प्रक्रिया इतनी कठिन कर दी गई है कि उन्हें मिलने की कोई संभावना नहीं बची है ।

महापौर संजय पाण्डे को चाहिए कि अव्यवस्था को तुरंत सुधारा जाए नवनिर्मित दुकानों की जर्जर स्थिति को ठीक करवाएँ, चोरी रोकने के लिए सुरक्षा प्रबंधन स्थापित करें, फुटकर व्यापारियों के लिए सरल और सुलभ नीलामी/आवंटन प्रक्रिया लागू करें, बिना व्यवस्था किए फुटकर व्यापारियों को हटाने पर रोक लगाए, ताकि छोटे फुटकर व्यापारी हाईवे से हटकर अपने सुरक्षित, स्थायी, दुकान स्थापित कर जीवन यापन कर सके ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button